Sbs Hindi - Sbs

कॉप28 शिखर वार्ता में पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति ने उठाये उत्सर्जन लक्ष्यों पर बड़े सवाल

Informações:

Sinopse

दुबई में जारी कॉप28 जलवायु परिवर्तन शिखर वार्ता में पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति एल गोर ने मेज़बान संयुक्त राष्ट्र अमीरात पर अत्यधिक उत्सर्जन के बड़े आरोप लगाये हैं। शिखर वार्ता में यूएई समेत कई राष्ट्रों और गैर-लाभकारी संस्थाओं ने जलवायु-सम्बंधित बिमारियों के उन्मूलन के लिए 1.2 बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर समर्पित किये हैं। वहीं फ्रांस का मानना है कि परमाणु ऊर्जा से दूरी बनाना ऑस्ट्रेलिया के लिए सही फैसला नहीं है।